मुंबई, बॉलिवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा का गुस्सा तब सातवें आसमान पर पहुंच गया, जब वह एक पार्टी में शामिल होने के लिए चंडीगढ़ से मुंबई जा रही थीं। दरअसल, हुआ कुछ यूं कि जब ऋचा एयर इंडिया की फ्लाइट पकड़ने एयरपोर्ट पहुंचीं तो उन्हें पता चला कि उनकी फ्लाइट कैंसल हो गई है। फ्लाइट को 3:30 बजे चंडीगढ़ से रवाना होना था। इसके बाद ऋचा ने एयर इंडिया को टैग करते हुए ट्विटर पर कई ट्वीट किए। उन्होंने लिखा, ‘एयर इंडिया, मुझे चंड़ीगढ़ से मुंबई के लिए किसी भी तरह बाहर निकालें। आपने दोपहर 3.30 बजे की फ्लाइट कैंसल कर दी है। मुझे फुकरे रिटर्न्स की सक्सेस पार्टी अटेंड करनी है।’ ऋचा चड्ढा इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘फुकरे रिटर्न्स’ का प्रमोशन कर रही हैं। ऋचा के ट्वीट के बाद एयर इंडिया ने उनसे माफी मांगते हुए चंडीगढ़ ऑफिसर से संपर्क करने को कहा। साथ ही उन्हें एक कस्टमर केयर नंबर भी दिया। इसके बाद एयर इंडिया के ट्वीट का जवाब देते हुए ऋचा ने लिखा, ‘मुझे रात को 8 बजे पार्टी अटेंड करनी है, प्लीज किसी को भेजिए और मुझे यहां से निकलवाइए।’ ऋचा का गुस्सा शांत नहीं हुआ और उन्होंने आगे लिखा, ‘अगर आप कोई भी फ्लाइट कैंसल करते हैं तो आपको पहले बताना चाहिए ताकि हम कुछ और इंतजाम कर सकें। अगर आप सच में शर्मिंदा हैं तो मेरे लिए चार्टर प्लेन भेजिए।’ बता दें, हाल ही में ऋचा उस वक्त चर्चा में आईं थीं जब उन्होंने कहा था कि अगर बॉलिवुड में यौन उत्पीड़न की बात होगी तो इंडस्ट्री अपने कई हीरो खो देगी। उन्होंने कहा था कि उन्हें नहीं लगता है कि हमारे देश में विक्टिम का नाम उजागर कर उसे शर्मिंदा करने की संस्कृति को देखते हुए ऐसा जल्दी हो पाएगा। हालांकि, जब ऐसा होगा है तो पूरा ढांचा बदल जाएगा। इसके अलावा उन्होंने कुछ वक्त पहले ट्विटर पर अपने फैन्स को फटकार लगाई थी। उन्होंने लिखा था, ‘बांद्रा में कुछ अति उत्साहित फैन्स ने बाइक पर मेरा पीछा किया। आप सड़क पर पैदल चलने वालों और दूसरी गाड़ियों की सुरक्षा के लिए खतरा हैं।’