छिंदवाड़ा, छिंदवाड़ा के दौरे पर आए सांसद कमलनाथ बाल-बाल बच गए। उन पर एक सिपाही ने बंदूक तान ली। यह घटना शहर की हवाई पट्टी में घटी। पुलिस के अनुसार कमलनाथ किसानों से मिलने के लिए अपने क्षेत्र में सभा करने आए थे। शुक्रवार शाम वे अपने विमान से दिल्ली वापस लौट रहे थे। इसी दौरान हवाई पट्टी पर तैनात सिपाही रत्नेश पवांर ने कमलनाथ पर बंदूक तान दी। यह दृश्य देखते ही वहां अफरा-तफरी का माहौल व्याप्त हो गया। कांग्रेस नेताओं का आरोप है कि कमलनाथ पर इस तरह का हादसा किसी बड़ी शाजिस की और इशारा कर रहा है।घटना की खबर जैसे ही शहर में फैली लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया। छिंदवाड़ा एसपी गौरव तिवारी शहर से बाहर हैं। इसलिए एएसपी को इस घटना की जांच सौंपी गई है। कांग्रेसी नेता शनिवार को घटना के विरोध में ज्ञापन देंगे।