अशोकनगर, भारतीय जनता पार्टी द्वारा शुक्रवार को मुंगावली विधानसभा क्षेत्र के बहादुरपुर और सहराई कस्बे में विशाल किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह उपस्थित हुये। इस अवसर पर उन्होंने करोड़ों रुपये के शिलान्यास किये तथा करीला स्थित जानकी मन्दिर को देश में पहचान देने के लिए भव्यता प्रदान करने 1 करोड़ रुपये की घोषणा की।
सम्मेलन का संबोधित करते हुये मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मेरा रिश्ता जनता से मुख्यमंत्री का नहीं बल्कि परिवार का, बेटे-बेटियों का और बहन-भाइयों का है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बेटियों से दुराचार करने वालों के विरुद्ध फांसी का कानून बनाने वाला मप्र देश का पहला प्रदेश है, अब यहां नर पिशाच बच नहीं सकेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार बेटी के जन्म से लेकर शादी तक का जिम्मा उठा रही है। बेटियों को अध्यापक बनाने के लिए 50 प्रतिशत नोकरी दी जा रही है, इसी प्रकार बेटियों के लिए पुलिस में 35 प्रतिशत नोकरियां देकर उन्हें सक्षम बनया जा रहा है। बच्चों की पढ़ाई के लिए खर्च भाजपा उठा रही है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि युवा कृषकों को रोजगार देने के लिए युवा कृषक उधमी योजना बनाई है। जिसके तहत 10 लाख से लेकर 1 करोड़ तक कि सहायता दी जा रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने कभी किसानों का हित नहीं किया, जबकि भाजपा सरकार भावन्तर योजना चलाई है। खेती को फायदे का धंधा हमने बनाया है। उन्होंने कहा कि सरकार जनता के हर संकट की घड़ी में खड़ी है, किसी को भूमि हीन नहीं रहने देंगे, प्रत्येक व्यक्ति जमीन का मालिक होगा, ऐसा कानून बना दिया गया है और जमीन के बाद प्रधानमंत्री योजना के तहत पक्के मकान बनाने का काम भी किया जा रहा है। श्री चौहान ने कहा कि गरीबों के लिए अब मीटर से रीडिंग नहीं होगी और बिजली समस्या का भी समाधान होगा। उन्होंने कहा कि यहां अभी कांग्रेस के विधायक-सांसद रहे, उन्होंने कभी मुझ से यहां की बात नहीं किए वे अपनी झूठी जय-जय करवाते रहे, पर में इस क्षेत्र में विकास के लिए कोई कसर नहीं छोडूंगा। कार्यक्रम के दौरान श्री चौहान द्वारा किसानो को 34 करोड़ की राशि का वितरण मुख्यमंत्री ने किया गया। इस अवसर पर भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा, प्रभारी मंत्र जयभान सिंह पवैया, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती बाईसाव यादव, विधायक गोपीलाल जाटव, जिलाध्यक्ष, नपा अध्यक्ष श्रीमती सुशीला साहू, पूर्व नपा अध्यक्ष मलकीत सिंह, नपा उपाध्यक्ष डॉ. हरवीर सिंह रघुवंशी, यादवेन्द्र यादव, अनुसूचित जाति मोर्चा अध्यक्ष हरीबाबू राय सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
बहादुरपुर को बनाऊंगा तहसील:
किसान सम्मेलन को संबोधित करते मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि बहादुरपुर को तहसील बनाऊंगा। इसके लिए अगली केबिनेट बैठक में प्रस्ताव पास कराकर ही अगली बार पिपरई आऊँगा तो आदेश लेकर ही आऊँगा। उन्होंने कहा कि आप शिवराज सिंह का साथ दें, आठ माह में मुंगावली में विकाश की गंगा वहां देंगे। शहर की सड़कों को गड्ढे और मुरम से मुक्ति दिला देगे। उन्होंने कहा कि यहां कोंचा डेम वनायेगे और तकनिकी खामी दूर करेगे। इसके लिये विभाग के अधिकारी भी साथ लाया हूं।
मुंगावली में किया रात्रि विश्राम:
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री श्री चौहान ने हेपीकॉप्टर को वापिस ले जाने का इशारा करते हुये सभा में कहा कि मैं जनता से मिलके जाऊँगा हेलीकॉप्टर ले जाये। इसके बाद हेलिकॉपटर गंतव्य के लिय वापिस लौटा गया और मुख्यमंत्री द्वारा मुंगावली में ही रात्रि विश्राम किया।
ये हुई घोषणाएं:
करीला मन्दिर विकास प्राधिकरण बनेगा।
करीला मन्दिर के लिए 1 करोड़ की घोषणा।
बहादुरपुर में 146.42 करोड़ के शिलान्यास
बहादुरपुर में तहसील कार्यालय का क्रियान्वयन
सहराई में कॉलेज खोलने की घोषणा।
एन वक्त पर मची हड़बड़ी, निकला रोड़ शो:
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आने के एन वक्त पहले पार्टी कार्यकर्ताओं में हड़बड़ी मच गई। जिसके चलते मुंगावली मंडल अध्यक्ष ने की कार्यकर्ताओं से मुंगावली रोड़ शो में पहुंचने का आह्वान किया जा रहा था, वहीं भाजपा नेता अवधेश नायक कार्यक्रम में ही रुके रहने की अपील करते दिखाई दिये। जिससे कार्यकर्ता भी अश्मंजस में नजर आये। दोनो पार्टी कार्यकर्ता में बातचीत के बाद कार्यक्रर्ताओं को रोड़-शो के लिये ले जाया गया। जिसके बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ रोड़ शो निकाला गया।
कम दिखी भीड़:
मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में यादा से यादा भीड़ जुटाने के लिये गुना, शिवपुरी, अशोकनगर, चन्देरी एवं विदिशा से लोगों को बसों में बिठाकर लाया गया था। इसके बाद भी कार्यक्रम में कम ही लोग नजर आई।