मुंबई, अभिनेता सूरज पंचोली के साथ अपनी रिलेशनशिप पर कायरा आडवाणी ने चुप्पी तोड़ी है। हाल में मीडिया से बात करते हुए कायरा ने कहा, ‘नहीं, मैं सूरज को डेट नहीं कर रही हूं। ऐसी सारी बातें झूठी और बकवास हैं लेकिन मैं समझ सकती हूं कि ऐसी अफवाहें चलती रहती हैं।’ जब कायरा से पूछा गया कि इन अफवाहों की वजह से क्या उन्हें और सूरज को अजीब महसूस हुआ, तो उन्होंने कहा, ‘हम दोनों इन अफवाहों पर हंस रहे थे। हमें लग रहा था कि यह सब क्या हो रहा है। हम केवल कुछ काम की बात करने के लिए लंच पर मिले थे।’ कायरा ने हंसते हुए कहा, ‘हम लंच पर अकेले नहीं गए थे बल्कि कई और लोग भी हमारे साथ थे लेकिन फोटोग्राफर्स ने केवल हमारी तस्वीरें ही लीं जिससे सबको लगा कि हमारे बीच कुछ चल रहा है। हमें तो यह भी नहीं पता था कि हमारे आस-पास फोटोग्राफर्स भी हैं। अगर वे हमसे कहते तो मैं खुशी-खुशी उन्हें पोज़ देती कम से कम मेरी तस्वीरें तो अच्छी आतीं।’ दरअसल इन दोनों को मुंबई के एक रेस्तरां में साथ लंच करते हुए देखा गया था।