पेरिस,आर्जेन्टीना के सुपरस्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी को उम्मीद है कि साल 2018 में वह विश्व कप खिताब जीत सकेंगे। विश्व के महानतम फुटबॉलरों में शामिल मेसी विश्व कप 2014 के फाइनल में जर्मनी के हाथों एक गोल से मिली हार को अब तक नहीं भुला पाये हैं। मेसी ने कहा, ‘मैं नहीं जानता कि वे जख्म कभी भरेंगे या नहीं। हमें इसके साथ ही जीना होगा। यह हमेशा हमारे साथ रहेंगे।’ अर्जेन्टीना को कोपा अमेरिका फाइनल में भी चिली ने हराया जिसके बाद यह सवाल उठने लगे कि राष्ट्रीय टीम के साथ मेसी अच्छा नहीं खेल पाते। उन्होंने खराब फॉर्म से जूझ रही अर्जेन्टीना को विश्व कप 2018 मुख्य ड्रॉ में अपने बल पर प्रवेश दिलाकर आलोचकों को करारा जवाब दिया है। इक्वाडोर के खिलाफ करो या मरो के मुकाबले में मेसी की हैटट्रिक से ही आर्जेन्टीना विश्व कप में जगह बनाने में सफल हुआ। वहीं उनके कोच जॉर्ज सम्पाओली ने कहा कि मेसी फुटबॉल विश्व कप का हकदार है। मेसी ने इस बयान के बारे में पूछने पर कहा, ‘हां, मैंने इसके बारे में सुना और उन्होंने मुझसे भी ऐसा कहा। उम्मीद है कि फुटबॉल मुझे एक विश्व कप देगा।’ क्वॉलिफाइंग दौर में खराब प्रदर्शन के बावजूद मेसी ने कहा कि आर्जेन्टीना जून में रूस में होने वाले विश्व कप में बदली हुई टीम नजर आएगी।