मुलताई, हरदौली बांध निर्माण में बुधवार उस समय हड़कंप मच गया जब नगर पालिका द्वारा ठेकेदार को काम बंद कर बांध लाईन लगभग 100 फीट शिफ्ट करने के निर्देश दिए। नपा के इस निर्देश ने विगत कई दिनों से बांध संबन्धि खबरों पर सच की मुहर लगा दी जिसमें कहा जा रहा था कि ठेकेदार द्वारा गलत स्थल पर बांध बनाने के लिए खुदाई की जा रही है। ठेकेदार द्वारा गलत जगह खुदाई करके बांध का काम चालू कर दिया गया था, जिसकी लगातार खबरों के प्रकाशन के बाद मॉनिटरिंग अधिकारी द्वारा जांच के दौरान अनेक खामियॉ उजागर की गई थी तथा इस संबन्ध में नगर पालिका को पत्र भी सौंपा था। जिसके बाद नगर पालिका द्वारा फिर से पूरे बांध स्थल का निरिक्षण किया गया। बुधवार नगर पालिका द्वारा लगभग 100 फीट डेम लाईन शिफ्ट करने के निर्देश दिए गए। पूरे मामले में नगर पालिका के सहायक यंत्री आरसी गव्हाड़े ने बताया कि जिस स्थान पर ठेकेदार द्वारा खुदाई की जा रही थी डीपीआर के अनुसार उस स्थान पर बांध की लंबाई नही मिल रही थी। मॉनिटरिंग अधिकारी के निर्देशन में जब स्थल निरिक्षण किया गया तो पुराने समय में खोदे गए ट्रायल पीट मिल गए जो कि वर्तमान में ठेकेदार द्वारा खोदे गए स्थल से लगभग 100 फीट दूर हैं एैसे में डेम लाईन को शिफ्ट करने के निर्देश दिए गए हैं।
ठेकेदार ने मनमर्जी से चालू कर दी थी खुदाई
हरदौली बांध का काम शुरू से ही विवादों में आ गया था, कुछ राजनितिक समीकरणों के चलते बांध का कार्य आनन-फानन में चालू कर दिया गया था। हद तो तब हो गई जब जल्दबाजी में ठेकेदार द्वारा गलत स्थल पर बांध की सीओटी खोदी जा रही थी जिससे बांध की लंबाई कम हो गई थी। पूरे मामले में खबरों के प्रकाशन के बावजूद नगर पालिका द्वारा ठेकेदार को संरक्षण देते हुए सहयोग किया जा रहा था लेकिन खबर प्रकाशन के बाद उच्चाधिकारियों का ध्यान भी बांध निर्माण कार्य पर गया तथा पुन: बांध का निरिक्षण कराया गया जिसमें गलत जगह बांध निर्माण होना पाया गया। पूरे मामले में नगर पालिका द्वारा भी यह गलती स्वीकार की गई है कि बांध का निर्माण गलत जगह किया जा रहा था जिसके बाद फिलहाल बांध का काम रोक दिया गया है।