मुंबई,बॉलीवुड के सुल्तान सलमान खान की फिल्म दंबग-3 की स्टार कास्ट फाइनल हो गई है। उन्होंने बताया कि वह 2018 में दबंग-3 की शूटिंग शुरू करेंगे और इस फिल्म में मेरे साथ सोनाक्षी सिन्हा होंगी। उनके अलावा फिल्म के दूसरे अहम किरदार मक्खनचंद पांडे भी होंगे। चुलबुल पांडे उनके बिना अधूरा है। दबंग-3 पिछली दोनों फिल्मों से मजेदार होगी। सलमान ने कहा कि हाल ही में उन्हें स्क्रिप्ट सुनाई गई। उन्हें इस स्क्रिप्ट में मस्ती, ड्रामा, इमोशन और एक्शन का फुल डोज लग रहा है। इस फिल्म को प्रभुदेवा डायरेक्ट करने वाले हैं। सलमान ने खुद उन्हें इस फिल्म के लिए चुना है। फिल्म 2019 में रिलीज होगी, लेकिन ईद पर नहीं, क्योंकि ईद पर सलमान की फिल्म ‘भारत’ आएगी। फिलहाल सलमान खान अपनी फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ की शूटिंग में बिजी हैं। इस फिल्म में उनके साथ केटरीना कैफ लीड रोल में हैं।