मुंबई,अभिनेता वरुण धवन ने दिल्ली में एक इवेंट में कई स्टार्स से मुलाकात की। वे यहां एक डब्ल्यूडब्ल्यूई के इवेंट में पहुंचे थे। इस दौरान वह ट्रिपल एच से भी मिले। वरुण ने इवेंट में ट्रिपल एच, जिंदर महल, साशा बैंक्स से मुलाकात की और फोटोज को सोशल मीडिया पर शेयर किया। ट्रिपल एच ने वरुण के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा कि आपसे मिलकर अच्छा लगा। उम्मीद है कि आपको डब्ल्यूडब्ल्यूई के रिंग में पहली बार आकर अच्छा लगा होगा। इसके बाद वरुण ने भी ट्रिपल एच के साथ वाला फोटो शेयर किया। इसके अलावा वरुण ने जिंदल महल के साथ एक फोटो पोस्ट करते हुए लिखा कि वह काफी विनम्र और जमीन से जुड़े शख्स हैं। वहीं, वरुण ने साशा के साथ एक तस्वीर शेयर करते लिखा कि वह काफी खूबसूरत हैं। इसके अलावा धवन ने एक विडियो भी शेयर किया है। उन्होंने कहा कि उन्हें शो में काफी मजा आया।बता दें, ट्रिपल एच के भारत में काफी फैन्स हैं और उनमें वरुण धवन भी शामिल हैं।