भोपाल, इंदौर रोड पर स्थित हाईवे ट्रीट पर नाश्ता करने जा रहे भोपाल के तीन छात्रों की कार पलटने से दर्दनाक मौत हो गई। जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को भोपाल रेफर कर दिया है। जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। मंडी टीआई प्रदीप गुर्जर के मुताबिक कोलार के पैलेस आर्चेड में रहने वाले कृणाल, अपने भाई कार्तिक, कुशाग्र और अपने दोस्त यश व हर्ष के साथ सुबह करीब छह बजे अपनी सियाज कार क्रमांक एमपी 04 सीक्यू 9645 से डोंडी घाटी हाईवे ट्रीट नाश्ता करने के लिए जा रहे थे। तभी ग्राम खोखरी के पास कार बेकाबू होकर पलट गई। करीब डेढ़ सौ फीट तक कार घिसटती हुई चली गई।
अचानक हुए हादसे में यश, कृणाल और हर्ष की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि कार्तिक और कुशाग्र गंभीर रूप से घायल हो गए। चीख पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीणों ने पुलिस को खबर देने के साथ ही घायलों को बाहर निकाला और उन्हें एम्बुलेंस से उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।