मुंबई, सुपरस्टार सलमान खान का गुस्सा ऐक्टर सुशांत सिंह राजपूत पर फूटा। इसकी वजह सुशांत का आदित्य पंचोली के बेटे सूरज पंचोली के साथ बुरा व्यवहार करना है। सूत्रों की मानें तो हाल ही में एक पार्टी में सूरज पंचोली और सुशांत सिंह राजपूत मौजूद थे। यहां सुशांत ने सूरज के साथ काफी बुरा बर्ताव किया। जब यह बात सलमान खान के कानों तक पहुंची तो उन्होंने अपने मैनेजर से सुशांत को फोन कराया। इसके बाद सलमान ने सुशांत को अपने पास बुलाकर उन्हें डांट लगाई। खबरों की मानें तो सलमान ने सुशांत को सूरज से दूर रहने के लिए कहा है। कहा जा रहा है कि इतना सबकुछ होने के बाद सुशांत ने सलमान से माफी भी मांग ली। फिलहाल, यह साफ नहीं है कि अगर सुशांत ने सूरज के साथ बुरा बर्ताव किया तो इसके पीछे वजह क्या थी। बता दें, सलमान के प्रॉडक्शन में बनी फिल्म ‘हीरो’ से ही सूरज ने बॉलिवुड में डेब्यू किया था। कुछ समय पहले ऐसी खबरें आ रही थीं कि फिल्ममेकर करण जौहर के साथ मिलकर सलमान फिल्म ‘ड्राइव’ बनाने वाले हैं। फिल्म में हिरोइन के लिए जैकलिन फर्नांडिस को साइन किया गया लेकिन जब सलमान को पता चला कि फिल्म में सुशांत को लीड रोल में कास्ट किया जा रहा है तो वह इस प्रॉजेक्ट से पीछे हट गए। इस बारे में जब सलमान से पूछा गया कि क्या वह सुशांत को फिल्म में लेने वाले थे तो उन्होंने कहा, कौन सुशांत?।’