रायपुर, आज से सीबीआई ने सेक्स सीडी मामले में जांच शुरू हो गयी है। डीएसपी एसएस रावत और डीएसपी रीछपाल सुबह रायपुर पहुंचे और आते ही मामले की जांच शुरू कर दी। रायपुर पहुंचने के बाद दोनों अफसरों ने SIT हेड से मुलाकात की और उन्हें केस के अब तक के जांच की जानकारी ली। मिली जानकारी के मुताबिक सीबीआई के दोनों अफसर क्राइम ब्रांच के भी उन अफसरों से बातचीत करेंगे, जो गिरफ्तारी के वक्त दिल्ली गये थे। हालांकि मिली जानकारी के मुताबिक सीबीआई के अफसर रायपुर एसपी और रायपुर आईजी से भी मुलाकात करेंगे ।
आज अफसरों ने पूरी इन्वेस्टिगेशन रिपोर्ट हैंडओवर ले ली है। इस जांच की प्रक्रिया को सीबीआई के अफसर ही आगे बढ़ायेंगे। इस मामले में कुछ लोगों को हिरासत में भी लेने की तैयारी पूरी कर ली गयी है।