नई दिल्ली,गुजरात के विधानसभा चुनाव का प्रचार थम चुका हैं गुरुवार को अंतिम चरण का मतदान होगा,वहीं 18 दिसंबर को नतीजों का ऐलान होगा। इस बार के गुजरात चुनाव के प्रचार अभियान के दौरान राहुल गांधी एक नए अंदाज़ में दिखाई दिए। राहुल गांधी ने प्रचार अभियान के आखिरी दिन अहमदाबाद में जगन्नाथ मंदिर का दर्शन किया। इस दौरान उन्होंने गले में रुद्राक्ष की माला भी डाल रखी थी। इस पूरे चुनाव अभियान में राहुल गांधी ने 27 मंदिरों के दर्शन किए। कांग्रेस पहले ही राहुल गांधी को शिवभक्त घोषित कर चुकी है,लेकिन उन्हें हिंदू साबित करने का अभियान बस गुजरात तक सीमित नहीं। विरोधियों को जबाव देने के लिए कांग्रेस का अध्यक्ष निर्वाचित होने के बाद राहुल गांधी हिंदू धर्म से जुड़े तीर्थस्थलों में जाएंगे।
सूत्र बता रहे हैं कि राहुल गांधी मकर संक्राति के बाद संगम में डुबकी लगाने जा सकते हैं। इसके अलावा लोकसभा चुनाव से पहले जनवरी 2019 में अर्द्ध कुंभ में राहुल गांधी को ले जाने की तैयारी चल रही है। हालांकि कुंभ का मेला बीजेपी और कांग्रेस के बीच क्लैश पॉइंट रहेगा। यूपी की बीजेपी सरकार ने कुंभ प्राधिकरण बनाकर नया दांव चला है। कांग्रेस को भी लग रहा है कि हिंदुत्व के मामले में बीजेपी के साथ प्रतियोगिता करना पड़ेगा। गुजरात में राहुल गांधी ने सोमनाथ मंदिर में जाकर दर्शन किए। बीजेपी ने राहुल की टीम की एक गलती पकड़ कर सीधे वार किया। जवाब में कांग्रेस रक्षात्मक मुद्रा में आ गई। राहुल गांधी को शिव का भक्त बताया गया। यही नहीं चुनाव में राहुल हिन्दुवत्तवादी छवि दिखाने के लिए राहुल गांधी के जनेऊ पहने हुए फोटो भी जारी किए गए। इसके बाद राहुल गांधी के परिवार से करीबी रखने वाले कुछ लोगों ने पंडित राहुल गांधी के पोस्टर भी लगाए। जाहिर है कि हिंदुत्व के मामले मे कांग्रेस हताश है। प्रधानमंत्री के दांव की काट में कांग्रेस सॉफ्ट हिंदुत्व के ब्रांड पर चलने वाली है। बीजेपी ने राहुल गांधी पर आरोप लगाया कि राहुल गांधी चुनाव में फायदा उठाने के लिए मंदिर जा रहे हैं। जिसके जवाब में राहुल गांधी ने कहा,जहां मौका मिलता है वहां मदिर जाता हूं,मैं केदारनाथ भी गया था क्या वो गुजरात में है।