नई दिल्ली, चुनाव आयोग ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के इंटरव्यू को प्रसारित करने वाले गुजरात के स्थानीय चैनलों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है। भाजपा ने चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद राहुल गांधी के इंटरव्यू को प्रसारित करने को लेकर आयोग से शिकायत की थी। इस शिकायत के बाद ही आयोग ने यह फैसला लिया है। आयोग ने इसे चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करार दिया है।
गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम दौर की वोटिंग से ठीक एक दिन पहले राहुल गांधी के इंटरव्यू को भाजपा ने आचार संहिता का उल्लंघन करार दिया था। भाजपा का कहना था कि राहुल गांधी ने मतदान से ठीक पहले वोटरों को कांग्रेस के पक्ष में प्रभावित करने की रणनीति के तहत ये इंटरव्यू दिए।