मोहाली,कप्तान रोहित शर्मा के शानदार दोहरे शतक की वजह से भारत ने श्रीलंका को जीत के लिए 393 रनों का लक्ष्य दिया है। रोहित ने नाबाद 208 रन बनाये उनका यह तीसरा दोहरा शतक था,उधर अपना दूसरा वन डे खेल रहे श्रेयस अय्यर ने आउट होने से पहले शानदार 88 रनों का योगदान दिया। श्रीलंकाई गेंदबाज प्रदीप ने दस ओवरों में 103 रन खर्च किये वह सबसे महंगे गेंदबाज साबित हुए। रोहित ने पारी के दौरान 14 छक्के लगाए।