नई दिल्ली,गुजरात विधानसभा चुनाव में दूसरे चरण के मतदान से एक दिन पहले बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने लंबा इंटरव्यू दिया है। इस इंटरव्यू राहुल ने पार्टी की चुनावी रणनीति के बारे में बताया,वहीं दूसरी तरफ गुजरात की जनता से मिले प्यार को याद करते हुए कुछ यादगार तजुर्बे भी साझा किए। राहुल गांधी जब गुजरात की अवाम से मिले प्यार को बयां कर रहे थे, तब उनसे चुनाव प्रचार से जुड़ी ऐसी याद के बारे में पूछा गया जिसने उनके दिल को छू लिया हो। इसके जवाब में राहुल गांधी ने अपने मंदिर जाने की एक घटना को साझा किया। राहुल ने रणेसर के मोगल धाम मंदिर का वाक्या सुनाया। राहुल ने बताया कि जब वह मंदिर गए तो वहां के पुजारी ने उन्हें एक तोहफा भेंट किया। राहुल ने पूरे वाक्ये को बयां करते हुए कहा,जब मंदिर में पूजा हो गई तो वहां के पुजारी मुझे एक तोहफा देने लगे और बोले कि ये मेरी बेटी के लिए है। मैंने सोचा ये इनकी बेटी के लिए है तो मुझे क्यों दे रहे हैं। मैंने पुजारी से कहा कि मैं समझा नहीं। फिर उन्होंने कहा कि ये मेरी बेटी सोनिया के लिए है।’
राहुल ने बताया कि इसके बाद पुजारी ने बोला कि जब वो (सोनिया गांधी) अमरीका जाएंगी तो ये शॉल उनके साथ भेजना और फिर मुझे फोन करना। मैंने वो शॉल ले लिया। फिर मेरे दिल में आया कि मां से इनकी बात करा दूं। मैंने मां को फोन किया कि आपसे कोई बात करना चाहते हैं। वो भी ये सुनकर कन्फ्यूज हो गईं। जब पुजारी जी ने मां से बात की तो उनकी आंखों से आंसू निकल आए, वो सच में मेरी मां को बेटी मानते हैं और यह देखकर मेरे अंदर भी रोना आ गया। बता दें अपने चुनाव प्रचार के दौरान बच्चों, बजुर्गों और महिलाओं से मिले। महिलाओं को गले लगाया, बच्चों के साथ फोटो क्लिक की और दुकानों पर आम लोगों के साथ चाय की चुस्कियां भी लीं।