बच्चों के बारे में जागरुकता फैलाने वाले कार्यक्रम कर रही दीया मिर्जा का कहना है बचपन की सबसे खूबसूरत चीज बेफिक्री

मुंबई, अभिनेत्री दीया मिर्जा आगामी मुंबई जूनियरथन और स्क्रैपी न्यूज स्टेशन जैसे कार्यक्रमों को देखकर बहुत खुश हैं, जो बच्चों के जीवन को प्रभावित करने वाले मुद्दों के बारे में जागरूकता फैलाने में मदद करते हैं। उन्हें उम्मीद है कि बच्चे अपने बचपन की ‘बेफिक्री’ बरकरार रख पाएं। जूनियरथन मुंबई में आयोजित की जाने वाली बच्चों की मैराथन है। यह एक वार्षिक कार्यक्रम है, जो उन्हें शारीरिक गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रेरित करता है। यह कार्यक्रम 10 दिसंबर को बांद्रा कुर्ला परिसर में आयोजित किया जाएगा। अभिनेत्री और निर्माता ने एक बयान में कहा, ‘‘बचपन की सबसे खूबसूरत चीज यह होती है कि इस समय आप बेफिक्र होते हैं। बच्चे किसी प्रकार के डर और मुसीबतों से मुक्त होते हैं। दुर्भाग्यवश, आज के बच्चे बेफिक्री के लिए जूझ रहे हैं और मेरा दिल यह देखकर बेहद दुखी होता है।’’स्क्रैपी न्यूज टीम से प्रभावित अभिनेत्री ने कहा, ‘‘एक पर्यावरणविद् और संरक्षणवादी के रूप में, मुझे गर्व है कि स्क्रैपी न्यूज व्यस्कों को सामाजिक मुद्दों की जानकारी दे रहा है।’’ दीया ने बताया कि वह जूनियरथन के बारे में सुनकर उत्साहित हैं, लेकिन उन्हें ज्यादा खुशी होती, अगर इस कार्यक्रम का आयोजन स्वच्छ वातावरण में होता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *