फडणवीस की पत्नी अमृता क्रिसमस की फोटो शेयर करने पर ट्रोल हुई,फालोवर खफा पूछ रहे धर्म

मुंबई, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस उस समय सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का शिकार हो गईं, जब उन्होंने क्रिसमस से जुड़े एक कार्यक्रम में शिरकत की। इस पर लोगों ने ट्विटर पर उनकी खूब आलोचना की। दरअसल, मंगलवार को अमृता ने अपने एक ट्वीट में एक कार्यक्रम की तस्वीरें साझा कीं। इस पर ट्विटर पर उनके फालोवर खफा हो गए। यह कार्यक्रम संता थीम पर आधारित था, जो एक एफएम चैनल द्वारा आयोजित किया गया था। कार्यक्रम की फोटो के साथ अमृता ने जब ट्वीट में बताया कि उन्होंने ‘बी-संता कैंपेन’ को लॉन्च किया तो इस पर कई लोग आलोचना करने लगे। ट्वीट में कई लोगों ने उनकी धार्मिकता पर सवाल उठाए हैं। कई लोगों ने उनके हिंदू होने पर सवाल उठाते हुए लिखा कि संता की जगह राम क्यों नहीं? कुछ लोगों ने यह भी पूछा कि क्या शादी से पहले वह हिंदू थीं। एक कमेंट में कहा गया कि अमृता का यह कदम उनके पति मुख्यमंत्री के करियर के लिए सही नहीं है।
पोस्ट पर आलोचना के बाद अमृता ने लोगों को जवाब भी दिया। उन्होंने कहा कि दूसरों की तरह मैं भी स्वाभिमानी हिंदू हूं। मैं हर त्योहार मनाती हूं। अमृता की जिस कार्यक्रम में जाने को लेकर आलोचना हुई वह दरअसल गरीब बच्चों के लिए आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम में लोगों से गिफ्ट जमा किए गए ताकि क्रिसमस के मौके पर गरीब बच्चों को बांटे जा सकें।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *