लंदन, क्या आपने कभी सोचा है कि कोई किसी निर्जीव वस्तु के प्यार में डूब जाए,उससे शादी कर ले?33 साल की एक लड़की अमांडा ने एक झूमर से शादी कर ली है। अमांडा को इस झूमर को पहली नजर देखते ही उन्हें इससे प्यार हो गया था। इंग्लैंड की अमांडा केवल प्यार ही नहीं करती बल्कि उसे पिछले वैलेंटाइन डे पर प्रपोज तक कर दिया।
वो इसे लुमियर नाम से बुलाती हैं। उन्होंने इसे ईबे से इसे मंगाया था। अमांडा का कहना है कि जैसे ही मेरा पार्सल आया और मैंने पैकेट खोला, पहली नजर में झूमर से प्यार हो गया। मैं हर समय उसी के बारे में सोचती रहती हूं। वो कितना सुन्दर है। उसमें से मुझे पॉजिटीव एनर्जी महसूस होती है मैं उसे अपना बनाना चाहती हूं।’ अमांडा बताती हैं कि जब वो 14 साल की थीं, तभी से उन्हें वस्तुओं से प्यार होने लगा था। पहली बार उन्हें एक ड्रम सेट से प्यार हुआ था। एक बार तो उन्हें स्टेचू ऑफ लिबर्टी से भी प्यार हो चुका है। लेकिन बार-बार यूएस जाना बहुत महंगा पड़ता था। इसलिए उन्होंने ये लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप खत्म करने का फैसला कर लिया। अमांडा के घर में 25 और झूमर भी हैं, वो लुमियर के साथ एक ओपन रिलेशनशिप में रहना चाहती है।