एक्शन में यातायात पुलिस विधायकों के वाहनों के काटे चालान, मंत्रियों की चेक हुई गाडि्या
भोपाल, वीआईपी इलाकों में यातायात चैकिंग अभियान न चलाने और रसूखदारों के चालान न काटने जैसे आरोपों में घिरी राजधानी पुलिस ने आज वीआईपी इलाके मंत्रालय में पाइंट लगाकर चैकिंग अभियान चलाया। इस दौरान ट्रैफिक अधिकारियों ने जहां विधायकों की गाडि्यों के खिलाफ चालानी कार्यवाही की वहीं मंत्रियों की गाडि्यों को भी रोककर चेक किया […]