मुंबई,अब राजकुमार राव एक हॉरर फिल्म में नजर आने वाले हैं। इन दिनों राजकुमार हर तरह की फिल्म में अपना हुनर आजमा रहे हैं। हाल ही में निर्माता-निर्देशक दिनेश विजान ने इस फिल्म की घोषणा करते हुए बताया कि इसका निर्देशन राज-डीके की जोड़ी करेगी। अब इस फिल्म की एक्ट्रेस का नाम भी फाइनल हो गया है। फिल्म में राजकुमार राव के साथ नजर आएंगी बॉलीवुड की ‘हसीना’ श्रद्धा कपूर। राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर ने ट्विटर के जरिए ये खबर साझा करते हुए अपनी खुशी जताई। ये दोनों ही कलाकार पहली बार एक साथ काम करेंगे। श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव दोनों के लिए ही यह एक नए किस्म का अनुभव होगा। यह एक हॉरर-कॉमेडी फिल्म होगी। श्रद्धा ने इससे पहले किसी भी हॉरर फिल्म में काम नहीं किया है। वहीं ‘रागिनी एमएमएस जैसी हॉरर फिल्म से अपने करियर की शुरुआत करने वाले राज के लिए इस फिल्म में कॉमेडी और हॉरर का तड़का एक नया प्रयोग होगा। फिल्म से जुड़े लोगों का कहना है कि इस फिल्म में श्रद्धा एक छोटे शहर की लड़की का किरदार निभाएंगी जिसके किरदार से कुछ रहस्यमयी बातें जुड़ी हुई हैं। फिलहाल श्रद्धा प्रभास के साथ फिल्म ‘साहो’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। उसके पूरे होते ही वो दिनेश विजान की फिल्म की शूटिंग में लग जाएंगी। कहा जा रहा है कि इस फिल्म की शूटिंग जनवरी से शुरू होगी। राज-डीके और विजान इससे पहले ‘गो गोवा गॉन’ जैसी जोंबी आधारित फिल्म बना चुके हैं। जहां तक राजकुमार राव की बात है, एक अति व्यस्त और सफल साल के बाद अब वो 2018 में भी बहुत व्यस्त रहेंगे।