मुंबई, मुंबई पुलिस की एंटी नार्कोटिक्स सेल ने शहर में ड्रग्स की तस्करी करने वाले एक शातिर तस्कर को गिरफ्तार किया है. ड्रग तस्कर के पास से पुलिस ने 14 लाख रुपये के मादक पदार्थ, ३६ हजार नगद तथा दो मोबाइल फोन बरामद किया है. गिरफ्तार तस्कर का नाम बकुल हंसराज चंदेरिया है जो लंबे समय से एंटी नॉर्कोटिक्स सेल के रडार पर था. एंटी नार्कोटिक्स सेल का कहना है कि चंदेरिया मुंबई में सक्रिय ड्रग तस्करों में सबसे शातिर तस्करों में था. चंदेरिया को मुंबई के खार में स्थित उसके घर से गिरफ्तार कियागया है. उसके पास से करीब 8 लाख रुपये कीमत का 106 ग्राम कोकेन, करीब 4 लाख रुपये कीमत के एलएसडी के 90 डॉट्स, ३६ हजार नगद तथा दो मोबाइल फोन बरामद किया. कोर्ट ने उसे १६ दिसंबर तक पुलिस हिरासत में रखने का आदेश दिया है. सूत्रों ने बताया कि 2012 के फेमस जुहू ओकवुड होटल ड्रग तस्करी कांड के बाद से ही चंदेरिया पर एंटी नॉर्कोटिक्स सेल की निगाह थी. चंदारिया पर बॉलीवुड से जुड़े लोगों को भी ड्रग्स की सप्लाई करने का संदेह है. दरअसल चंदेरिया मुंबई के खार स्थित सर्वोदय वीडियो सेंटर चलाता है और उसका दावा है कि इस वीडियो सेंटर में बॉलीवुड के कई नामचीन कलाकार आते रहते हैं. पुलिस ने बताया कि उन्हें पहले से शक था कि चंदेरिया किसी और कारोबार के बहाने ड्रग्स तस्करी का काम कर रहा है. पुलिस के अनुसार, चंदेरिया मुंबई के पश्चिमी इलाके में सक्रिय था और बहुत ही सुनियोजित तरीके से इलाके में होने वाली पार्टियों और समारोहों में ड्रग्स की सप्लाई करता था. सूत्रों ने बताया कि चंदारिया के नाइजीरियन ड्रग रैकेट से जुड़े होने की भी जांच की जा रही है. चूंकि एलएसडी की तस्करी प्रमुख रूप से यूरोपीय तस्करों का गिरोह ही करता है, इसलिए चंदेरिया के अंतर्राष्ट्रीय संपर्क सूत्रों की भी जांच की जा रही है. मुंबई में ड्रग्स की तस्करी करने वाले 12 के करीब तस्करों का गिरोह इस समय एएनसी के रडार पर है. एएनसी सूत्रों ने बताया कि मुंबई में नवंबर से लेकर अब तक करीब 50 करोड़ रुपये के ड्रग्स पकड़े जा चुके हैं. सूत्रों का कहना है कि युवाओं के बीच एलएसडी तेजी से लोकप्रिय हुआ है और अधिकतर पार्टियों के दौरान इसका इस्तेमाल किया जाता है. मुंबई में एलएसडी का एक डॉट 4,000 रुपये से 7,000 रुपये है, जबकि कोकेन की कीमत 3,000 रुपये प्रति ग्राम की दर पर बिकती है.
मुंबई में शातिर ड्रग्स तस्कर गिरफ्तार, 14 लाख रुपये के मादक पदार्थ व नकदी बरामद
