काठमांडू,नेपाल के ऐतिहासिक चुनावों में लेफ्ट गठबंधन 91 सीटें जीतकर सबसे आगे चल रहा है। जिससे देश में राजनीतिक स्थिरता आने की उम्मीद जगी है। पूर्व प्रधानमंत्री केपी ओली के नेतृत्व वाली सीपीएन-यूएमएल और पूर्व प्रधानमंत्री प्रचंड के नेतृत्व वाली सीपीएन-माओवादी ने प्रांतीय और संसदीय चुनावों के लिए गठबंधन किया था. चुनाव आयोग द्वारा जारी परिणामों के मुताबिक 165 सीटों में से सीपीएन-यूएमएल को 66 सीटों पर जीत मिली है, जबकि इसके गठबंधन सहयोगी सीपीएन माओवादी-सेन्टर को 25 सीटें मिली है। 275 सदस्यीय संसद में वामपंथी गठबंधन को स्पष्ट बहुमत मिलने की संभावना के कारण ओली को प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा के उत्तराधिकारी के तौर पर देखा जा रहा है। ओली ने झापा-5 क्षेत्र से जीत हासिल की है। उन्होंने नेपाली कांग्रेस के उम्मीदवार खगेंद्र अधिकारी को 28,000 से अधिक मतों से पराजित कर दिया है। गौरतलब है कि नेपाल में प्रत्यक्ष निर्वाचन प्रणाली के तहत कुल 165 संसदीय और 330 प्रांतीय विधानसभा की सीटें के चुनाव के लिए दो चरणों में 26 नवंबर और सात दिसंबर को वोटिंग हुए थे। पहले चरण में 65 प्रतिशत और दूसरे चरण में 67 प्रतिशत मतदान हुआ था।