अहमदाबाद, गुजरात चुनाव में सलमान निजानी के नाम की एन्ट्री के बाद राजनीति गरमा गई है| पीएम मोदी अपनी रैलियों में सलमान निजामी का जिक्र कर रहे हैं. दूसरी ओर अहमदाबाद में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के साथ सलमान निजामी की तस्वीर वाले पोस्टर लगाए गए हैं. जिसमें कहा गया है “अफजल का जो यार है, वो देश का गद्दार है.”
जम्मू-कश्मीर कांग्रेस के नेता फिलहाल गुजरात में अपनी पार्टी के पक्ष में प्रचार कर रहे हैं. हांलाकि कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता सलमान निजामी को कांग्रेसी होने से इंकार कर रहे हैं. जिसकी वजह है सलमान निजामी ने पीएम मोदी को आडे हाथ लेते हुए उनसे सवाल किए थे, आपके माता-पिता कौन हैं? पीएम मोदी ने सलमान निजामी के बयान को अपनी रैलियों में जोरदार तरीके से उठाया और कहा कि भारत मेरी माता और भारत ही मेरा पिता है. इससे पहले मणीशंकर अय्यर के “नीच” वाले बयान को मोदी ने जमकर भुनाया था. अब सलमान निजामी की आड़ में कांग्रेस समेत राहुल गांधी पर हमला कर रहे हैं. अहमदाबाद के एक बस स्टैन्ड पर राहुल गांधी के साथ सलमान निजाम का बैनर लगा है. जिसमें सलमान निजामी कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के साथ प्रचार करते नजर आ रहे हैं| इसी के साथ सलमान निजामी के उस ट्वीट का भी उल्लेख है कि उसमें उन्होंने कहा था कि “तुम कितने अफजल मारोगे, हर घर से अफजल निकलेगा”. पोस्टर में लिखा है “अफजल का जो यार है, वो देश का गद्दार है.” पोस्टर के नीचे सरदार पटेल एकता संघ नाम लिखा हुआ है.
गौरतलब है प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को लूणावाडा की रैली में सलमान निजामी के बयान को लेकर कांग्रेस पर बड़ा हमला किया था| उन्होंने कहा कि कांग्रेस के स्टार प्रचारक सलमान निजामी जो कश्मीर के मूल निवासी हैं और उनकी मांग आजाद कश्मीर की है. सलमान निजामी भारतीय सेना पर बलात्कारी होने का आरोप लगाते हैं. इतना ही सलमान निजामी यह भी कहते हैं कि घर घर से अफजल निकलेगा| पीएम मोदी के हमलावर रुख के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने सलमान निजामी के पल्ला झाड़ते हुए सफाई दी कि वह कांग्रेस का सदस्य नहीं है. जबकि सलमान निजामी ने ट्वीट कर कहा कि वह कांग्रेस से जुड़ा हुआ है और गुजरात में चुनाव प्रचार भी किया है. लेकिन अफजल को लेकर कही गईं बातें गलत हैं. इस संदर्भ में उन्होंने पुलिस से शिकायत भी की है.