खेडा,गुजरात के दूसरे दौर के चुनाव प्रचार के लिए आज मध्य गुजरात पहुंचे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने डाकोर स्थित विख्यात रणछोडरायजी मंदिर में पूजा-अर्चना की| राहुल गांधी ने मंदिर में शिखर ध्वज भी चढ़ाया.गुजरात चुनाव का पहला चरण खत्म होने के बाद अब दूसरे दौर का प्रचार तेज हो गया है| कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी 8 दिसंबर से गुजरात में लगातार रैलियां कर रहे हैं| दूसरे दौर में मध्य और गुजरात की 93 सीटों पर 14 दिसंबर को मतदान होना है| दूसरे दौर के चुनाव प्रचार को आए राहुल गांधी ने आज मध्य गुजरात के डाकोर स्थित रणछोड़रायजी के चरणों में शीश झुकाकर आशीर्वाद प्राप्त किए| राहुल गांधी ने ध्वजा पूजन भी किया. इस मौके पर मंदिर के ट्रस्टी मंडल की ओर से रणछोडरायजी की तस्वीर भेंटकर राहुल गांधी का सम्मान किया| रणछोडरायजी मंदिर में दर्शन करने के बाद राहुल गांधी ने डाकोर में जनसभा को संबोधित किया| गौरतलब है गुजरात चुनाव के पहले चरण में कल यानि 9 दिसंबर को राज्य के 19 जिलों की 89 सीटों पर 66.75 फीसदी मतदान हुआ था. जो पिछले चुनाव के मुकाबले 4 फीसदी कम है.