ध्रर्मशाला,युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर श्रीलंका के खिलाफ धर्मशाला में उतरते ही भारत के 219 वें एकदिवसीय खिलाड़ी बन गए। अय्यर ने कुछ दिनों पहले ही न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में पदार्पण करते हुए अपने अंतरराष्ट्रीय करियर को शुरु किया था। उन्हें अंतिम एकादश में विराट कोहली की जगह मौका मिला है। अय्यर को मैच के पहले कोच रवि शास्त्री ने डेब्यू कैप दी। इस दौरान खिलाड़ियों ने घेरा लगाकर तालियां बजाईं। वहीं इस सीरीज के लिए टीम की कमान संभालने वाले रोहित शर्मा ने कहा कि भारत की कप्तानी करना एक बड़े सम्मान की बात है। मेरे लिए ये एक चुनौती होगी। हमारी टीम में कई बड़े खिलाड़ी हैं और मुझे पूरी उम्मीद है कि हम आज कुछ अच्छा करेंगे।