पटना,प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा अपने परिवार के नाम से तीन एकड़ जमीन जब्त किए जाने के बाद राजद अध्यक्ष लालू यादव ने कहा कि जांच एजेंसी खटमल की तरह हैं। इनके काटने की वे परवाह नहीं करते। लालू ने कहा लोकतंत्र की हर हाल में रक्षा की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र नहीं होता तो गाय बकरी चराने वाला लालू संसद सदस्य और मुख्यमंत्री नहीं होता। शनिवार को पटना में जनता दल से पूर्व सांसद अली अनवर पर लिखी एक किताब के विमोचन समारोह में बोलते हुए लालू ने कहा जब वे आगे जाते हैं, तब यह खटमल रूपी जांच एजेंसी मुझे मुख्य अतिथि बना देती हैं। लालू ने कहा जितना एजेंसी मेरे पीछे लगती है, उतना मेरा राजनीतिक ग्राफ़ ऊपर जाता है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की चर्चा करते हुए लालू ने कहा राबड़ी देवी ने उन्हें तिलक लगाने से मना किया था कि यह आदमी ठीक नहीं है। मैंने बिना सोचे समझे तिलक लगा दिया। लालू ने कहा कि आगे चल कर राबड़ी देवी की बात सही साबित हुई।
शराबबंदी पर लालू यादव ने कहा कि आजकल शराब पीकर लोग उनके साथ सेल्फ़ी खिंचवाने पहुंच जाते हैं। लालू ने कहा कि उन्होंने मना किया था कि एक साथ देशी-विदेशी पर प्रतिबंध मत लगाओ, इससे कई दिक़्क़तें आएंगी। नीतीश ने उनकी बातों को अनसुना कर दिया। लालू चारा घोटाले में दोषी पाए जाने के बाद चुनाव नहीं लड़ सकते हैं। उन्होंने कहा कि मुझे अफ़सोस है कि वह लोकसभा में नहीं हैं। उन्होंने कहा कि धर्म निरपेक्षता हमारे संविधान की बुनियाद है।