श्रीनगर, जह जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा ने कहा है कि वह दंगल की अभिनेत्री जायरा वसीम के साथ विमान में कथित तौर पर हुई छेड़छाड़ की घटना से स्तब्ध हैं। उन्होंने इस मामले में तेजी से कार्रवाई की मांग की है। बात दे कि अभिनेत्री ने आरोप लगाया है कि दिल्ली-मुंबई विमान में यात्रा के दौरान एक सहयात्री ने उनके साथ छेड़छाड़ की।जायरा ने विमान में हुई छेडछाड़ के बारे में इंस्टाग्राम लाइव वीडियों के जरिए अपनी आप बीती पूरे समाज के सामने रख दी। इसके बाद महबूबा ने ट्विटर पर लिखा,महिलाओं के साथ होने वाले किसी तरह के उत्पीड़न और अपराध का निपटारा तेजी और प्रभावी तरीके से किया जाए। दो बच्चों की मां होने के नाते मैं जायरा के साथ हुई घटना से स्तब्ध हूं। आशा करती हूं कि संबंधित अथॉरिटी कड़ी कार्रवाई करेंगी। जायरा ने इंस्टाग्राम लाइव वीडियो में कहा था कि वह मेरे कंधों को कोहनी मार रहा था और लगातार अपने पैर मेरी कमर और गर्दन पर रगड़ रहा था।