जयपुर, द्रव्यवती नदी के सौन्दर्यीकरण को देखने के लिए पर्यटकों की राह अब आसान हो गई है नदी के सौदर्यीकरण में शामिल सडकों का निर्माण अब शुरू होगा। जेडीए टाउन प्लानिंग की ओर से सडकों की डिजायन को अंतिम रूप दे दिया गया है। डिजायन निर्माण एजेंसी को सौप दी गई है अब जल्द ही सडकों का काम शुरू हो जाएगा सडकों का निर्माण अलग अलग जगहों पर किया जाएगा।
द्रव्यवती नदी के तट पर करीब 16 किमी लंबाई में 5.5 मीटर चौडी सडकों का निर्माण होना है जिसमें से अब 11.2 किमी सडकों के नक्शे स्वीकृत हो चुके है सडके 255 मीटर से 1770 मीटर तक की लंबाई में 10 अलग जगहों पर बनेगी। 4.8 किमी सडक निर्माण के लिए अभी जगह की तलाश की जा रही है सडक निर्माण के पीछे जेडीए का उदेश्य अलग अलग क्षेत्र की जनता को ज्यादा से ज्यादा लाभान्वित करना है। दूसरी तरफ विभिन्न क्षेत्रों में सडक निर्माण होने से पर्यटक भी सुविधाजनक तरीके से द्रव्यवती के तट पर सैर कर सकेंगे।