मुंबई,वैश्विक मनी मार्केट में इस सप्ताह अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में सपाट कारोबार दर्ज किया गया। शुक्रवार को कारोबारी सप्ताह की समाप्ति पर डॉलर के मुकाबले रुपया 02 पैसे की मामूली तेजी के साथ 64.44 के स्तर पर बंद हुआ।
इस सप्ताह कारोबार की शुरुआत में सोमवार को रुपया 09 पैसे की तेजी के साथ 64.37 के स्तर पर बंद हुआ। मंगल को इसमें 01 पैसे की मामूली गिरावट देखने को मिली जबकि
बुध को इसमें 14 पैसे और गुरुवार 05 पैसे की गिरावट रही। हालांकि कारोबारी सप्ताह की समाप्ति पर शुक्रवार को यह 13 पैसे की तेजी के साथ 64.44 के स्तर पर बंद हुआ। सोमवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 09 पैसे गिरकर 64.55 के स्तर पर खुला। जबकि बीते सप्ताह गुरुवार को रुपया 15 पैसे गिरकर 64.46 पर बंद हुआ था।