रेलवे ने जारी किया आदेश ,नॉन इंटरलॉकिंग कार्य से १० ट्रेनें रद्द

 

जबलपुर, ०९ दिसम्बर तुगलगाबाद-पलवल के बची चौथी लाईनपर नॉनइण्टरलॉकिंग का कार्य होने के कारण रेलवे ने अधिकांश ट्रेनों को प्रारंभिक स्टेशन से ही रद् कर दिया है, जिनमें जबलपुर-निजामुद्दीन महाकौशल एक्सप्रेस, निजामुद्दीन-जबलपुर महाकौशल एक्सप्रेस, जबलपुर-निजामुद्दीन श्रीधाम एक्सप्रेस, निजामुद्दीन-जबलपुर श्रीधाम एक्सप्रेस, निजामुद्दीन -कोटा एक्सप्रेस, कोटा-श्रीमाता वैष्णों देवी कटरा एक्सप्रेस, श्रीमाता वैष्णों देवी कटरा-कोटा एक्सप्रेस, निजामुद्दीन-उदयपुर एक्सप्रेस शामिल हैं। रेलवे के आगामी आदेश तव्ाâ यह सभी ट्रेने रद्द रहेंगी।
लगे दो स्थाई एसी कोच …..
रेल यात्रिों की बढते दवाब एवं यात्रियों की मां को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने हबीबगंज पुरी के बीच चलने वाली हबीबगंच-पुरी-हबीबगंज स्पेशल ट्रेन में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के दो कोच स्थाई रुप से लगाय हैं। यह व्यवस्था हबीबगंज-पुरी में १२ दिसंबर से तथा पुरी हबीबगंज में १३ दिसम्बर से लागू होगी।
इंटरसिटी अब केवल भोपाल तक ……
रेलवे ने इंदौर-हबीबगंज-इंदौर इंटरसिटी एक्सप्रेस और दाहोद-हबीबगंज-दाहोद फास्ट पैसेंजर को अग्रिम आदेश तक भोपाल स्टेशन पर ही टर्मिनेट किया जायेगा और यह गाड़ी वापसी में भोपाल स्टेशन से ही प्रारंभ होगी। अर्थात यह दोनों गाड़ियाँ हबीबगंज स्टेशन नहीं जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *