मुंबई, पूरी दुनिया में अपना लोहा मनवाने के बाद अब आमिर खान की सुपरहिट फिल्म अंतर्राष्ट्रीय अवार्ड्स भी जीत रही है। फिल्म ‘दंगल’ ने सातवें ‘आस्ट्रेलियन एकेडमी ऑफ सिनेमा एंट टेलीविजन आर्ट्स’ (आक्टा) में सर्वश्रेष्ठ एशियाई फिल्म का अवार्ड जीता है। चीन में अपनी कमाई के मामले में ‘बाहुबली 2’ को भी पछाड़ने वाली फिल्म दंगल भारत के अलावा भी कई देशों में बहुत पसंद की गई है। महाबीर सिंह फोगाट और उनकी रेसलर बेटियों गीता और बबीता की इस कहानी को पूरी दुनिया ने बहुत पसंद किया है। सर्वश्रेष्ठ एशियाई फिल्म के लिए जूरी सदस्य दिग्गज अभिनेत्री शबाना आजामी ने ट्वीट किया, आक्टा में ‘दंगल’ ने सर्वश्रेष्ठ एशियाई फिल्म का अवार्ड जीता है। ‘दंगल’ की टीम को बधाई! जूरी की अध्यक्षता हॉलीवुड के अभिनेता रसल क्रो ने की। शबाना ने क्रो के साथ एक तस्वीर साझा की और लिखा। यह एक सर्वसम्मति से लिया गया फैसला था। फिल्म में आमिर के अलावा फातिमा सना शेख, सनाया मल्होत्रा, जायरा वसीम, साक्षी तंवर और सुहानी भटनागर भी हैं।
दंगल ने ऑस्ट्रेलिया में जीता सर्वश्रेष्ठ एशियाई फिल्म का अवार्ड
