जल्दी ही छोटे पर्दे पर फिर दिखाई देंगे कपिल शर्मा

मुंबई,अनेक विवादों के बाद अब हास्य अभिनेता कपिल शर्मा एक बार फिर छोटे पर्दे का रुख करने वाले हैं। अपनी फिल्म ‘फिरंगी’ की रिलीज के बाद अब वह छोटे पर्दे पर लौटने की तैयारी में जुट गए हैं। ‘फिरंगी’ में वह औपनिवेशिक शासन से जूझ रहे एक भोलेभाले ग्रामीण के किरदार में हैं।
कपिल ने एक साक्षात्कार में करियर की योजना और कुछ निजी बातों पर चर्चा की। कपिल से जब पूछा गया कि ‘फिरंगी’ में उनका किरदार उनकी पहली फिल्म ‘किस किसको प्यार करूं’ और उनकी स्टैंड-अप कॉमिक छवि से एकदम अलग है तो उन्होंने कहा, ‘‘आपको पसंद आया? धन्यवाद। मेरे मित्र राजीव ढिंगरा जिन्होंने ‘फिरंगी’ का निर्देशन किया है, उन्होंने मेरे साथ बैठकर इस बात पर विचार साझा किया कि हम साथ में क्या करेंगे। हमने फैसला किया कि हम निश्चित रूप से एक ऐतिहासिक पृष्ठभूमि की फिल्म करेंगे। लेकिन, हम हमेशा की तरह ‘बुरे उपनिवेशवादी और भोलेभाले किसानों’ वाली फिल्म नहीं बनाना चाहते थे। हम नया दिखाना चाहते थे। मुझे लगता है कि हम इसमें सफल हुए हैं।’’यह कहने पर कि राजीव ने न सिर्फ दर्शकों के सामने उनके किरदार में भोलेपन को दर्शाया है, बल्कि उन्हें एक नए अवतार में भी पेश किया है, कपिल ने कहा, ‘‘हां, मेरा कैरेक्टर भोलेपन में ही बहुत कुछ कर जाता है। मुझे लगता है कि राजीव मुझे दूसरों के मुकाबले कहीं ज्यादा जानते हैं। हम कई सालों से दोस्त हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *