ग्वालियर, मध्य प्रदेश के एक सरकारी कॉलेज का बाबू रिश्वत लेते रंगेहाथों पकड़ा गया है। लोकायुक्त ने यह कार्रवाई की है। बीए के छात्र से स्कॉलरशिप दिलाने के लिए बाबू ने दो हजार की रिश्वत की मांगी थी। बाद में एक हजार रुपए में मामला तय हुआ। लोकायुक्त को मामले की शिकायत मिली और लोकायुक्त पुलिस ने बाबू को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया।
महारानी लक्ष्मीबाई आर्ट्स एंड कॉमर्स कॉलेज (एमएलबी) में की स्कॉलरशिप शाखा में पदस्थ बाबू घनश्याम कुशवाह को लोकायुक्त पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बीए का छात्र छोटेलाल अपना फॉर्म जमा करने बाबू के पास पहुंचा। फॉर्म को जमा करने के बदले बाबू घनश्याम ने दो हजार रुपए की रिश्वत मांगी। छोटेलाल ने इसकी जानकारी अपने बड़े भाई जसवंत को दी। जसवंत ने घनश्याम से बात की तो उसने कहा कि एक हजार रुपए तो देने ही होंगे।जसवंत ने लोकायुक्त एसपी दफ्तर जाकर यह शिकायत की। लोकायुक्त पुलिस ने मामले की जांच की तो रिश्वत की मांग को सही पाया गया। जिसके बाद लोकायुक्त पुलिस की टीम ने मंगलवार को छापा मारा और बाबू को रंगेहाथों रिश्वत लेते गिरफ्तार किया।