भ्याना गांव के पास अबैध उत्खनन करते चार डम्फर एवं मशीन जब्त

अशोकनगर,मुंगावली क्षेत्र में पीएम सड़क निर्माण करने वाले ठेकेदारों के द्वारा नियमों को तांक पर रखकर बिना किसी अनुमति या लीज के अबैध रूप ये मुरम का उत्खनन किया जा रहा है। जिसकी सूचना मंगलवार को प्रशासनिक अधिकारियों को दी गई। जिसके बाद मौके पर पहुंचें नायाव तहसीलदार सुनील शर्मा के द्वारा भ्याना गांव के पास से मुरम का अबैध उत्खनन करते एक एलएनटी मशीन एवं चार डम्फरों को तो पकड़ लिया गया। वहीं दो डम्फर चालक चकमा देकर भागने में सफल रहे। जिसके बाद राजस्व अमले के द्वारा मौके का पंचनामा बनाकर एवं मशीनों को जब्त कर लिया एवं मल्हारगढ़ चौकी में चारों ड़म्फरों को रखावा दिया गया। वहीं एलएनअी मशीन को चौकी तक लाने की कार्रवाही की जा रही थी।
लप्तौरा से भ्याना के लिये हो रहा सड़क निर्माण:
बिना अनुमति के यह उत्खनन ठेकेदार के द्वारा लप्तौरा से भ्याना पीएम सड़क निर्माण के लिये किया जा रहा था जिसके चलते इनके द्वारा अबैध रूप से शासकीय जमीन से मुरम निकाली जा रही थी जबकि इस उतखनन के लिये इनके द्वारा कहीं से भी अनुमति नही ली गई है। जिससे यहीं स्पष्ट होता है कि ठेकेदार शासन के नियमों को तांक पर रखकर सड़क का निर्माण करना चाह रहा है।
मनमर्जी से कहीं पर भी बना रहे खाईं:
ऐसा नही है कि सिर्फ इस क्षेत्र में ही मुरम का अबैध उत्खनन किया जा रहा है बल्कि स्थिति यह है कि पीएम सड़क निर्माण कर रहीं अधिकांश निर्माण कम्पनियों के द्वारा अपनी सुविधा एवं मनमर्जी से कहीं से भी मिट्टी एवं मुरम का उत्खनन किया जा रहा है। जिसके कारण कई बार इन खाईयों में गिरकर बच्चों की मौतें भी हो चुकी हैं तो आये दिन जानवर घायल हो रहे हैं।
इनका कहना है:
इस अबैध उत्खनन की सूचना मिली थी जिसके बाद मौके पर जाकर देखा तो वहाँ एलएनटी मशीन मुरम खोद रही थी एवं चार डम्फर जब्त किये हैं एवं जांच की जा रही है कि यह खुदाई किस आधार पर की जा रही थी।
सुनील शर्मा, नायाव तहसीलदार मुंगावली।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *