नई दिल्ली, प्रदूषण के कारण पेश आने वाली परेशानियों को देखते हुए श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के मैनेजर नरसिम्हा ने मांग की है अब भारत में खेलते समय एयर क्वॉलिटी मीटर का भी इस्तेमाल होना चाहिए। जिस तरह से लाइट मीटर का इस्तेमाल यह जानने के लिए किया जाता है कि खेल के लिए पर्याप्त रोशनी है या नहीं, उसी तरह एयर क्वॉलिटी मीटर से यह पता लगाया जाना चाहिए कि क्या हवा की गुणवत्ता खेल को जारी रखने के लिए पर्याप्त ठीक है या नहीं। नरसिम्हा खुद टेस्ट खिलाड़ी रह चुके हैं और उन्होंने आर्इसीसी मैच रेफरी तक अपनी यह मांग पहुंचा दी है। वहीं दूसरी तरफ आईसीसी के अधिकारियों ने संकेत दिया कि ऐसे प्रस्तावों पर गंभीरता से विचार होगा। फिरोज शाह कोटला के मैदान में मास्क पहनकर उतरी श्री लंका टीम की तस्वीर दुनियाभर में चर्चा में हैं और वह भारत में वायु प्रदूषण के गंभीर हालात का प्रतीक बन चुकी है। क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ कि कोई टीम मास्क पहनकर मैदान पर उतरी हो और प्रदूषण की वजह से खेल में बाधा पड़ी हो।
नरसिम्हा ने कहा कि उनके खिलाड़ी इतनी खराब हवा को नहीं झेल पा रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘यह कहना मुश्किल है कि क्या बल्लेबाजों को भी खेलने में ज्यादा परेशानी हो रही है लेकिन हमारे गेंदबाज तो बहुत संघर्ष कर रहे हैं। हम ऐसे देश से आए हैं जहां इतना ज्यादा प्रदूषण नहीं है।’ दिल्ली स्थित अमेरिकी दूतावास के मुताबिक मंगलवार को राजधानी में एयर क्वॉलिटी इंडेक्स 398 था जो स्वीकार्य मानकों से 15 गुना ज्यादा है। वहीं ऑस्ट्रेलिया के ऐडिलेड में जहां ऐशेज का दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है, वहां एयर क्वॉलिटी इंडेक्ट महज 14 था।