मुंबई,कलर्स चैनल के प्रसिद्ध कार्यक्रम नागिन की पहली और दूसरी के बाद अब तीसरी सीरीज आने वाली है, लेकिन इस बार नागिन की मुख्य भूमिका में मौनी राय की जगह कोई दूसरा चेहरा दिखाई देने वाला है। इस धारावारिक की निर्माता एकता कपूर ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए एलान किया है कि नागिन-3 में ‘नागिन’ और ‘देवों के देव महादेव’ जैसे धारावाहिक के जरिए चर्चित हुईं अभिनेत्री मौनी रॉय नहीं बल्कि किसी नए चेहरे को स्थान दिया गया है। अपनी पोस्ट में हालांकि एकता ने अभिनेत्री के नाम का खुलासा नहीं किया है।
एकता कपूर ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो पोस्ट की है, जिसमें उन्होंने लिखा कि ‘एक नई नागिन आ चुकी है, शो से मौनी राय और अदा खान के बाहर होने के बाद अब नई नागिन का स्वागत करेंगे। जल्द ही इस नागिन या नागिनों का खुलासा करेंगे। अब बस नागिन-3 का इंतजार कीजिए। एकता के इस पोस्ट पर मौनी राय ने भी कमेंट करते हुए लिखा कि यह सुनकर थोड़ी निराशा हुई, लेकिन मैं भी नई नागिन के लिए काफी उत्सुक हूं।
इस कमेंट का जवाब देते हुए एकता कपूर ने कहा कि तुम हमेशा बालाजी की हिस्सा रहोगी। कई बड़ी चीजें तुम्हारा इंतजार रही हैं। मेरी डियरेस्ट, नागिन के सेट पर मैं तुम्हें हमेशा याद करूंगी। फिलहाल इन बातचीत को देखकर साफ महसूस होता है कि मौनी राय को नागिन के शो से अलविदा कहा जा चुका है। उल्लेखनीय है कि पिछले महीने ही शो की एक और मुख्य अभिनेत्री अदा खान को बाहर का रास्ता दिखा दिया था। निर्माता एकता कपूर का यह शो कलर्स पर 2015 से धूम मचा रहा है।