कोटा, ट्रेनों में जेबकतरों का खौफ तो होता ही है ही, इन दिनों चूहे भी एक बड़ा खतरा बन कर सामने आए हैं। न जाने कब कौन चूहा आपका बैग कुतर जाए और खाना-पीना, कपड़े आदि खराब कर जाए। ऐसा ही एक मामला कोटा रेलवे स्टेशन पर देखने को मिला, जब जोधपुर। एक निजी कम्पनी के स्टेट हेड गजेन्द्र सिंह राठौर की पत्नी अमृता राठौर जोधपुर-इंदौर एक्सप्रेस के थर्ड एसी कोच में जोधपुर निवासी अमृता अपने पति के पास इंदौर जा रही थी। रास्ते में यात्रियों को कोच में चूहे नजर आए। इसके बाद अमृता ने सीट के नीचे अपने सामान को टटोला तो पता चला कि चूहों ने दो बैग और खाने पीने की सामग्री को कुतर दिया है। कोच में बैठी महिला यह खाद्य सामग्री अपने पति के लिए लेकर जा रही थी। महिला ने टीटीई में मौजूद टीटीई से इसकी शिकायत की। टीटीई ने उन्हें रेलवे कन्ट्रोल रूम का नम्बर दिया। जिसके बाद महिला ने लगातार उस नम्बर पर कॉल किया, लेकिन दूसरी ओर किसी ने फोन अटेंड नहीं किया।