चुरू, जिले के सुजानगढ़ में एक छात्र ने ईमानदारी का ऐसा परिचय दिया है, जिसका लोग गुणगान कर रहे हैं। छात्र मुस्तफा खान ने रुपए से भरा पर्स उसके मालिक को ढूंढकर लौटाया, जिससे क्षेत्र के लोग इस छात्र की ईमानदार के कायल हो गए हैं।
आज ईमानदारी जैसी नैतिक जहां गायब होती जा रही है, वहीं छात्र मुस्ताक खान ने पर्स मालिक को ढूंढकर उसे उसकी अमानत वापस लौटाकर मिसाल कायम की है। दरअसल सुजानगढ़ की सम्राट होटल के पास रहने वाले शाहिद मेव का पर्स दो दिन पहले होली धोरा मोहल्ले से गुजरते वक्त रास्ते में गिर गया था। उस पर्स में उसके 30 हजार रुपए, परिचय पत्र (आईडी) व गाड़ी का रजिस्ट्रेशन कार्ड (आरसी) थे, लेकिन उसमें पर्स में फोन नंबर नहीं था। अपने ननिहाल में रहने वाले छात्र मुस्तफा खान को जब ये पर्स मिला तो उसने पर्स के मालिक की तलाश शुरू की। दो दिन में वह पर्स मालिक को ढूंढने में कामयाब हो गया। मुस्तफा खान ने शाहिद मैव को पर्स लौटाया तो साकिर खान, बनवारी गुरू, हरपाल जांगिड़ आदि ने उसका स्वागत किया। वहीं पर्स का मालिक शाहिद तो मुस्तफा खान का शुक्रिया करते नहीं थक रहा है। वह उसकी ईमानदारी का मुरीद हो गया है।