छिंदवाड़ा,करीब चार माह पूर्व न्यायालय परिसर में हुए गोलीकांड का एक ओर सहयोगी आरोपी अभिषेक रघुवंशी को पुलिस ने मंगलवार को न्यायालय परिसर से गिरफ्तार कर लिया। कोतवाली टीआई सुमेर सिंह जगेत ने बताया कि साल सलैया निवासी अभिषेक पिता सुरेश रघुवंशी (22) हत्याकांड के आरोपियों का मददगार है। पुलिस को इसकी लंबे समय से तलाश थी। उक्त आरोपी अभिषेक रघुवंशी आज न्यायालय परिसर में घूमते पाया गया। संभावना है कि आरोपी सरेन्डर करने की फिराक में घूम रहा था। इससे पहले पुलिस कर्मियों की नजर उस पर पड़ गई। पुलिस ने उसे मौके पर ही दबोच लिया। टीआई ने बताया कि पकड़े गए आरोपी से फिलहाल पूछताछ की जा रही है। बुधवार को उसे न्यायालय पेश किया जाएगा। साथ ही जरुरत पड़ी तो पुलिस उसका रिमांड भी लेगी। अब तक इखलाक हत्याकांड मामलें में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रुप से 15 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है।
:: तीन फरार आरोपियों की जल्द हो सकती है गिरफ्तारी
करीब चार माह पूर्व 4 अगस्त 017 को न्यायालय परिसर में हुए गोलकांड मामले में पुलिस को तीन और सहयोगी आरोपियों की तलाश है। कोतवाली टीआई श्री जगेत ने बताया कि इस मामले में आरोपी रिक्की खंडूजा निवासी परासिया बाबी माखन निवासी नागपुर ओर विपिन स्वामी अभी भी फरार है। पुलिस इनकी सरगर्मी से तलाश कर रही है। पुलिस जल्द ही तीनों फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर सकती है।