लखनऊ, योग गुरु बाबा रामदेव ने रविवार को अपने अनन्य सहयोगी बालकृष्ण के साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। मुलाकात के बाद बाबा ने बताया कि नोएडा में हमारी फूड प्रॉसेसिंग यूनिट को लेकर कुछ मुद्दों पर बातचीत हुई है। हमने इसे शुरु करने के लिए 2018 तक का लक्ष्य रखा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के साथ मुलाकात में गो-अनुसंधान, गो संवधर्न और अन्य कई प्रकार इनवेस्टमेंट यूपी में करने को लेकर चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ ने निवेश में संभव मदद का भरोसा दिया। बाबा रामदेव ने कहा कि जल्द ही पतंजलि बुंदेलखंड़ में भी मिल्क प्रॉडक्ट और दूसरी कई यूनिट शुरू करने जा रही है।