नई दिल्ली , दिल्ली से सटे गाजियाबाद के भोजपुर थाना क्षेत्र के नाहली गांव में एक संदिग्ध आतंकवादी के छुपे होने की सूचना पर रविवार सुबह करीब ५.०० बजे एसटीएफ टीम भोजपुर पुलिस के साथ गांव में दबिश दी। एसटीएफ टीम ने संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है। हालांकि इस दौरान गांववालों ने टीम पर पथराव भी किया। आतंकी ने पुलिस पर जवाबी फायरिंग भी की। गांववालों ने संदिग्ध आतंकवादी को पुलिस हिरासत से छुड़वा लिया है। आतंकी के हाथ से निकलने के बाद एसपी सिटी और एसपी देहात की अगुवाई में भारी पुलिस फोर्स के साथ गांव में फ्लैग मार्च किया है। पुलिस ने इस दौरान आतंकी को पकड़ने के लिए फिर से खोजबीन शुरू की। पुलिस और आतंकी से मुठभेड़ के दौरान एक पुलिसकर्मी को गोली भी लगी। पुलिसकर्मी को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करा दिया, जहां उसकी हालत स्थिर है।