नई दिल्ली, संयोग शब्द का प्रयोग ज्यादात्तर भविष्यवाताओं के मुंह सुनने में मिलाता हैं लेकिन क्रिकेट में शनिवार को दो कप्तानों का अजीब संयोग हुआ है। दरअसल एक और दिल्ली, तो दूसरी तरफ एडिलेड दो कप्तानों ने एक ही आंकड़े को छुआ। श्रीलंका के खिलाफ कोटला में शुरू हुए टेस्ट मैच के पहले दिन (2 नवंबर) विराट कोहली ने कई उपलब्धियां हासिल कीं। जिनमें कप्तान के तौर पर 3000 रन पूरे करना भी शामिलहै,जिसे उन्होंने 50वीं टेस्ट पारी में हासिल की।
कोहली ने अपनी शतकीय पारी के दौरान 123 रन बनाते ही कप्तान के तौर पर तीन हजार के आंकड़े को छुआ। इस संयोग ही माना जाएगा कि शनिवार को ही ऑस्ट्रेलिया के कप्तान ने भी एडिलेड में शुरू हुए दूसरे एशेज टेस्ट में 40 रनों की पारी में कप्तान के तौर पर 3000 रन पूरे किए, स्मिथ की यह 49वीं कप्तानी पारी रही।
टेस्ट क्रिकेट: सबसे कम पारियों 3000 रन पूरे करने वाले कप्तान
37 पारी – डॉन ब्रैडमैन
48 पारी- महेला जयवर्धने
49 पारी- ग्राहम गूच
49 पारी- स्टीव स्मिथ
50 पारी- विराट कोहली
विराट कप्तान के तौर पर टेस्ट क्रिकेट में 3000 रनों के क्लब में शामिल होने वाले तीसरे भारतीय कप्तान हैं, उनसे पहले महेंद्र सिंह धोनी ने 3454 और सुनील गावस्कर ने 3449 रन बनाए थे।