सीहोर, महात्मा गांधी को ‘चतुर बनिया’ बताने वाले बयान के बाद अब एक बार फिर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह मुश्किल में पड़ गए हैं। सीहोर जिले के नरुल्लागंज कोर्ट से अमित शाह को न्यायालय मे पेश होने के लिए समन जारी किया गया है|
यचिकाकर्ता मनोहर लाल गुप्ता रेहटी के द्वारा अमित शाह के खिलाफ परिवाद दायर किया गया था। इसी मामले की आज सुनवाई हुई जिसमे अपर जिला एंव सत्र न्यायलय के न्यायाधीश रईस खान प्रथम अपर सत्र न्यायधीश द्वारा महात्मा गांधी के विरुद्ध दिये गये विवादित बयान पर अमित शाह को न्यायलय मे 16 जनवरी को उपस्थित होने के लिये समन जारी किया गया है। इस निर्णय के बाद राजनीतिक हल्कों मे चर्चाएँ गर्म हो गई हैं|
गौरतलब है कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान महात्मा गांधी को एक चतुर बनिया बताया था। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी को कांग्रेस के निराशाजनक भविष्य के बारे में पता था। इस बयान को लेकर कांग्रेस जबरदस्त विरोध किया गया था, और शाह अपने बयान पर घिर गए थे।