चंबा, धर्मशाला में एक एसी बस में सफर कर रहे बिहार के एक यात्री को उसके बदबूदार मोजों के कारण गिरफ्तार करने का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक प्रकाश कुमार हाल ही में धर्मशाला से दिल्ली आ रही एक वॉल्वो बस में सफर कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने बस में अपने जूते-मोजे उतार दिए। इनसे आ रही बदबू के कारण पास बैठे यात्रियों ने प्रकाश को जूते-मोजे अपने बैग में रखने या इन्हें बाहर फेंकने को कहा। प्रकाश ने ऐसा करने से इनकार कर दिया। इसके बाद यात्रियों और प्रकाश के बीच विवाद बढ़ गया। आखिरकार यात्रियों ने ऊना जिले में हाइवे किनारे एक पुलिस स्टेशन पर बस रुकवाकर एफआईआर दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस ने प्रकाश को गिरफ्तार कर डिविजनल मैजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया, जहां से उन्हें जमानत मिल गई।
बस में बदबूदार मोजे पहनकर सफर कर रहा यात्री गिरफ्तार
