प्रधानमंत्री पर चूडियां फेंकने वाली चंद्रिका सोलंकी बतौर निर्दलीय चूडियां चुनाव चिन्ह पर लड़ रही है चुनाव

वड़ोदरा, शहर में पीएम की रोड शो के समय उन पर चूडियां फेंककर विरोध जता रही महिला निर्दलिय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रही है| देखने वाली बात यह है कि महिला का चुनाव चिह्न भी चूडियां ही है.इस बार के विधानसभा चुनाव में वड़ोदरा शहर की बेठक पर मुकाबला रोचक बनता जा रहा है.
कुछ दिनों पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शहर में रोड शो के दौरान चूडियां फेंककर अखबारों की सुर्खियां बटोरनेवाली चंद्रिका सोलंकी नामक महिला निर्दलिय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रही है. चंद्रिका सोलंकी को चुनाव चिह्न चूडियां दिया गया है.चुनाव आयोग द्वारा निर्दलिय उम्मीदवारों को विभिन्न प्रकार के चुनाव चिह्न आवंटित किया जाता है. चूडियां के कारण चर्चा में आई चंद्रिका सोलंकी को चुनाव चिह्न चूडियां मिला है. सूत्रों के मुताबिक चंद्रिका ने खुद ही चूडियां चुनाव चिह्न की मांग की थी. नारी शक्ति की ताकात दिखाने के लिए चंद्रिका ने इस प्रतिक की मांग की थी. चंद्रिका सोलंकी वडोदरा शहर की बैठक पर निर्दलिय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रही है. सरकार के खिलाफ पिछले काफी समय से आंदोलन कर रही आशावर्करों की अगवानी चंद्रिका सोलंकी ने चुनाव लड़ने के लिए सरकारी नौकरी छोड़ दी थी| चंद्रिका सोलंकी कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ने की अटकलें थे. उसने राहुल गांधी से भी मुलाकात की थी. राहुल ने ट्वीट कर उल्लेख भी किया था, हालांकि अब चंद्रिका निर्दलिय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रही है. चंद्रिका रिक्शा में बैठकर नामांकन पत्र भरने गई थी उस समय भी उसकी काफी चर्चा हुई थी. उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का 22 अक्टूबर को वड़ोदरा शहर में रोड शो था| रोड शो के दौरान पीएम के काफिले पर चंद्रिका सोलंकी ने आशा वर्करों के साथ हो रहे अन्याय का विरोध करने के चूडियां फेंकी थी. इस घटना के बाद पुलिस ने तुरंत को चंद्रिकाबेन को गिरफ्तार कर लिया था. पुलिस ने रायोटींग के अपराध के तहत चंद्रिका को दो दिन कस्टडी में रखा और उसके जमानत पर रिहा कर दिया. पीएम मोदी पर चूडियां फेंकने की घटना के बाद चंद्रिका को सरकार विरोधी प्रवृति में शामिल होने के आरोप के तहत शिक्षिका के पद से हटा दिया गया. चंद्रिका छोटा उदेपुर जिले के संखेडा तहसील के कोटाली गांव की प्राथमिक स्कूल में शिक्षिका थी.चंद्रिका को सस्पेन्ड किए जाने पर उन्होंने नौकरी से इस्तीफा दे दिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *