सूरत,पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने एक बार फिर नोटबंदी को लेकर नरेंद्र मोदी सरकार की तीखी आलोचना की है। उन्होंने कहा, 8 नवंबर-2016 का दिन भारतीय इतिहास का काला दिन था, जब अर्थव्यवस्था को ध्वस्त कर दिया गया। पूर्व प्रधानमंत्री ने उन लोगों को याद किया, जिनकी मौत नोटबंदी लागू होने के कारण हुई थी। गुजरात चुनाव प्रचार के दौरान शनिवार को सूरत पहुंचे मनमोहन सिंह ने नोटबंदी के बाद कतारों में खड़े होने से सौ से ज्यादा लोगों की मौत की बात कहते हुए इन मौतों पर गहरा दुख जताया। उन्होंने कहा, मैं बहुत दुख के साथ और पूरी जिम्मेदारी से कहता हूं कि 8 नवंबर भारतीय लोकतंत्र और अर्थव्यवस्था के लिए काला दिवस था। इससे पहले मनमोहन सिंह ने नोटबंदी की पहली सालगिरह के मौके पर अहमदाबाद में नोटबंदी को सरकार की सबसे बड़ी भूल करार दिया था। उन्होंने नोटबंदी को एक संगठित लूट कहा था। वहीं 2016 में नोटबंदी लागू होने के बाद संसद सत्र के दौरान भी मनमोहन सिंह ने कड़े शब्दों में मोदी सरकार के इस फैसले की आलोचना की थी। बता दें कि गुजरात में अगले हफ्ते चुनाव होने हैं। पहले चरण का मतदान 9 दिसंबर को है, जबकि दूसरे चरण के लिए 14 दिसंबर को वोटिंग होगी। गुजरात में बड़ा व्यापारी वर्ग रहता है, ऐसे में कांग्रेस जीएसटी और नोटबंदी के असर को भुनाने की हर मुमिकन कोशिश कर रही है। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी समेत पूरी कांग्रेस जीएसटी और नोटबंदी को लेकर चुनाव प्रचार में मोदी सरकार को घेर रही है। आर्थिक मामलों पर मनमोहन सिंह के विचारों को इसलिए तरजीह दी जाती है कि उनका नाम दुनिया के चुनिंदा बड़े अर्थशास्त्रियों में शुमार किया जाता है।