नई दिल्ली,शनिवार को कोटला मैदान पर चल रहे तीसरा और सीरीज का अंतिम टेस्ट मैच श्रीलंका के ऑफ स्पिनर दिलरूवान परेरा के लिए यादगार बन गया है। मैच के पहले दिन श्रीलंकाई गेंदबाज परेरा ने भारतीय ओपनर शिखर धवन(23) को आउट कर अपने ही देश के महान स्पिनर मुथैया मुरलीधरन को पछाड़ खास उपलब्धि हासिल की।
परेरा ने मुरलीधरन के सबसे कम मैचों में 100 विकेट लेने के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। इसी के साथ परेरा टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम मैचों में 100 विकेट हासिल करने वाले श्रीलंकाई गेंदबाज बन गए हैं। परेरा ने अपने 25वें टेस्ट में यह उपलब्धि हासिल करते हुए महान स्पिनर मुथैया मुरलीधरन (27 मैच) का रिकार्ड तोड़ा। साथी ही परेरा 100 टेस्ट विकेट हासिल करने वाले छठे श्रीलंकाई गेंदबाज हैं।
टेस्ट मैचों में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले श्रीलंकाई गेंदबाज
1. दिलरूवान परेरा- 25 मैच
2. मुथैया मुरलीधरन- 27 मैच
3.रंगना हैराथ- 29 मैच
4. लसिथ मलिंगा- 30 मैच
5. चामिंडा वास- 33 मैच
6. दिलहारा फर्नांडो- 40 मैच