नईदिल्ली,भारत और श्रीलंका के बीच तीसरा और आखिरी टेस्ट मैच आज यहाँ शुरू हुआ भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही,चेतेश्वर पुजारा और शिखर धवन के दो विकेट भारत ने जल्दी खो दिए हैं.धवन और पुजारा दोनों 23 -23 रन बना कर आउट हुए.मुरली विजय और विराट कोहली दोनों मिलकर भारत की स्थिति को सुधारने का प्रयास कर रहे हैं.विजय 101 रन और कोहली 95रन बनाकर खेल रहे हैं
दिल्ली में शुरूआती झटकों के बाद भारत सम्भला,मुरली विजय का शतक IND 247/2
