जुआ व सट्टे की लत से होने लगा कर्ज तो संपत्ति हडपने कर दिया पिता का ही खून

मुरैना,4 माह पूर्व जौरा थाना क्षेष के ग्राम बघौरा कलां में सुरेश शर्मा की गोली मारकर हत्या कर दी गई, इस मामले में पुलिस ने हत्या के आरोप में उसी के सगे बेटे को ‎गिरफ्तार कर लिया है तथा आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सुरेश शर्मा निवासी बघौरा कलां की 4 माह पूर्व 25 जुलाई 2ो17 को गोली मारकर हत्या कर दी गई, इस मामले में मृतक सुरेश के पुष मोनू शर्मा द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई कि आरोपी राहुल, राकेश, उमेश, लक्ष्मी विलास, छविराम शर्मा, सोनू एवं भगवती शर्मा द्वारा एकराय होकर घटना को अंजाम दिया गया। पुलिस ने रिपोर्ट पर से मामले दर्ज कर विवेचना आरंभ की। पुलिस जांच के दौरान यह बात सामने आई कि फरियादी द्वारा जो घटनाक्रम बताया गया था उस दौरान सक्षीय उपस्थित नही थे तथा मामला संदिग्ध प्रतीत हुआ। पुलिस ने मामले की तहकीकात में पाया कि मृतक का पुष मोनू शर्मा आपराधिक प्रवृति का होकर उसने अपने स्वामित्व की जमीन, प्लाट, मकान, खलिहान आदि को अपने परिजन लक्ष्मी, राकेश, भगवती, सोनू आदि को विक्रय कर दिया तथा प्राप्त रकम को जुआ, सट्टा एवं एमसीएक्स में हारकर बर्वाद कर दी, जिससे उसकी माली हालत खराब हो गई। जांच के दौरान घटना के एक महत्वपूर्ण साक्षी टीकाराम शर्मा जो कि मृतक सुरेश के पिता व मोनू के बाबा हैं, उन्होंने पुलिस को बताया कि स्वयं मोनू द्वारा कट्टे से फायर कर अपने पिता सुरेश की हत्या कर दी। उल्लेखनीय है कि मोनू शर्मा को पुलिस ने गत 3ो नवम्बर गुरूवार को उस समय पकडा जब वह रेल्वे फाटक के बाहर खडे होकर वारदात की नियत से कट्टा लेकर खडा हुआ था। पुलिस द्वारा आरोपी के कब्जे से 315 बोर का कट्टा व दो जिंदा राउण्ड बरामद हुए है। पुलिस ने मोनू के विरूद्भा 25/27 आर्म्स एक्ट का भी मामला दर्ज किया है। पुलिस ने यह भी बताया कि मोनू शर्मा द्वारा हत्या के मामले में लिखाये गये नाम के व्यक्तियों को जान बूझकर फंसाया गया ताकि राजीनामा के नाम पर पैसा ऐंठा जा सके। पुलिस ने आरोपी को गिरतार कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *