अनुपपुर, रीवा लोकायुक्त की टीम ने शुक्रवार को पुष्पराजगढ़ के नायब तहसीलदार को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ लिया। आरोपी नायब तहसीलदार 5000 रुपए की रिश्वत ले रहा था, उसी दौरान लोकायुक्त की टीम ने छापा मारा और और आरोपी को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ लिया, दरअसल आरोपी लालाराम सूर्यवंशी ने शिकायतकर्ता से उसकी पुश्तैनी जमीन का बंटवारा कराने के लिए 5 हजार रुपए के रिश्वत की मांग की थी। जिसके बाद फरियादी ने इसकी शिकायत लोकायुक्त में कर दी। जिसके बाद शुक्रवार को रिश्वत की रकम देने पहुंचे फरियादी ने जैसे ही तहसीलदार को रिश्वत दी, वैसे ही रीवा लोकायुक्त की टीम ने नायब तहसीलदार को मौके पर ही रंगे हाथ पकड़ लिया। यह कार्रवाई निरीक्षक विद्या वारिधि तिवारी के नेतृत्व में की गई। इस कार्रवाई में निरीक्षक हितेंन्द्र शर्मा, प्रेम सिंह, शैलेंन्द्र मिश्रा, मनोज मिश्रा, पवन पांडे समेत 12 सदस्य दल शामिल हैं। आरोपी नायब तहसीलदार के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7,13 (1) डी, 13 (2) भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्रवाई की जारी है।